भारतीय अकेडमी तांशीपुर के एनसीसी कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली
रुड़की । भारतीय अकैडमी तांशीपुर रुड़की के एनसीसी कैडेट्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली के लिए निर्देशन 84 बटालियन रुड़की के कर्नल कमान अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा दिया गया तथा सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी के द्वारा रैली का रोड मैप तथा विद्यार्थियों को आदेशित किया गया। रैली को विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ कर पाडली गुज्जर रेलवे फाटक रेलवे स्टेशन गणेश चौक मालवीय चौक बीएस एम तिरहा गंगानगर कोतवाली पुरानी रेलवे रोड गणेशपुर गीतांजलि प्रीत विहार होते हुए विद्यालय प्रांगण में अगर के पहले का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों के द्वारा ही समृद्ध भारत स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार की जा सकती है यदि बेटी है तो भारत है वरना भारत की कोई परिकल्पना नहीं है। इसी कड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुराधा रमेश सोनवाने ने एनसीसी छात्रों को संबोधित करते हुए बेटियों के द्वारा किए गए आर्मी तथा अन्य आयामों को से अवगत कराया। विद्यालय के हेड मास्टर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने एनसीसी कैडेट्स को बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट लकीन चौधरी ने एक कहानी के द्वारा अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज पुंडीर अनुज चौधरी मीनू मित्तल शिवम त्यागी आदि ने अपना योगदान दिया कैडेट्स में देवी सा आशीष कनिका निशू कुलकरसा रितिका आदि उपस्थित रहे।