शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे पांच लाख रुपए के चेक, कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के दौरान चल रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से की चर्चा
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज देहरादून जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ₹500000 के चेक सौंपे हैं । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के दौरान चल रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। यहां के बाद शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के पास जाकर उनसे व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की और राशन किट वितरित किए हैं। इस दौरान ठाकुर संजय सिंह भी मौजूद रहे।। राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को 280 चिह्नित परिवारों को कच्चे राशन के पैकेट वितरित किए गए। राजेंद्र नगर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के ऐसे गरीब लोगों को राशन वितरित किया गया। जिन लोगों के पास न तो राशन कार्ड और न ही रहने के लिए अपना घर है। जो लोग किराए के मकानों में रहते हैं और उनका अपना राशन कार्ड नहीं बना हुआ है प्रशासन द्वारा ऐसे 280 लोगों को चिह्नित कर उनका चयन किया गया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पार्षद शिवानी कश्यप, संजय कक्कड़, संजय कश्यप, प्रकाश चंदवानी आदि लोग मौजूद रहे।लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नवीन मंडी में लोगों को कोरोना संक्रमण बीमारी से बचने के लिए गोल घेरे में खड़े होकर सब्जी लेने की अपील की। साथ ही पुलिस द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चौकी इंचार्ज नितिश शर्मा ने बताया कि नवीन मंडी में लगातार भीड़ भाड़ बढ़ रही थी। जिसके चलते लोग सोशल डिस्टेंस का लगातार उल्लंघन कर रहे थे। जिसे देखते हुए दो दिन से पुलिस द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई है। साथ ही लोगों को गोल घेरे में खड़े होकर सब्जी खरीदने की हिदायत दी गई है।