उत्तराखंड: नहाने के दौरान गोमती नदी में डूबे दो किशारों की मौत, दो की बालबाल बची जान
बागेश्वर । बागेश्वर में गोमती नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। खबर फैलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना कज्यूली पुल के पास हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच हुआ है।देर शाम फल्याटी गांव निवासी चार किशोर कज्यूली पुल के पास गोमती नदी में नहाने उतर गए। थोड़ी देर बाद चारों नदी में डूबने लगे। चारों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक कश्यप नेगी (17) पुत्र मोहन सिंह, लक्की नेगी (15) पुत्र हरीश नेगी, निवासी फल्याटी डूब गए। जबकि दो अन्य बच्चे किसी तरह से पानी से बाहर निकल आए।घटना की खबर मिलते ही फल्याटी गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी नदी की ओर दौड़े। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।