उत्तराखंड: शनिवार को यहां कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद रखने का लिया गया निर्णय, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
नैनीताल/ हल्द्वानी । एमबीपीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए शनिवार (आज) को नैनीताल रोड के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। चुनाव के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। डीएम ने कहा कि विद्यालयों में यातायात व्यवस्था में व्यवधान व ट्रैफिक जाम की संभावना को देखते हुए नैनीताल रोड हल्द्वानी के 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल और अन्य कार्मिक निर्धारित समय से अपने-अपने विद्यालयों एव कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।