देहरादून: शराब पार्टी में एक युवक ने मजाक में टेबल पर रखी रिवाल्वर का दबा दिया ट्रिगर, गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया

देहरादून । तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में दोस्तों को पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में छेड़खानी करते हुए रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली पास बैठे युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पतेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेंहुवाला माफी निवासी अमन आनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है। रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। इनमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी शामिल था। सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे।

पार्टी के दौरान अमन ने रिवाल्वर टेबल पर रखी और वह दोस्तों के सामने मजाकिया तौर पर उससे छेड़खानी करने लगा। अचानक ट्रिगर दबने से रिवाल्वर से गोली चल गई जो सीधे सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग सागर को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन के मौके पर पहुंचने पर अमन व उसके दोस्त फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *