विक्रय की गई धर्मशाला की रजिस्ट्री निरस्त कर सीबीआई जांच की मांग की, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
हरिद्वार । राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने श्रवण नाथ नगर में विक्रय की गई धर्मशाला की रजिस्ट्री निरस्त कर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई लोग प्राचीन धर्मशालाओं को औने पौने दामों पर खरीद कर होटल में बदल रहे हैं। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मशाला सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री विकास तिवारी ने मांग पूरी न होने पर धरने और रजिस्ट्रार कार्यालय के घेराव की बात कही। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, रमेश मिड्ढा, हीरालाल शर्मा, क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भीमसेन, महामंत्री डॉ हर्षवर्धन जैन, अमित शर्मा, सोनू शर्मा, सुनील तिवारी, गुरुबचन आदि उपस्थित रहे।