आंगनवाड़ी केंद्र, बालवाड़ी केंद्र पर चला डेंगू जागरुकता अभियान, शिशु गृह, परिसंपत्तियों में डेंगू का लारवा ढूंढा गया, टीम ने 33 स्थानों पर किया विजिट
रुड़की । मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा रुड़की शहर में कराया जा रहा है डेंगू की दवाई का छिड़काव। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार नगर निगम रुड़की के सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार के नेतृत्व में डेंगू हंटर्स टीम द्वारा आज सभी आंगनवाड़ी केंद्र ,बालवाड़ी केंद्र,हॉस्टल, शिशु गृह, व परिसंपत्तियों में डेंगू का लारवा ढूंढा गया साथ ही डेंगू जागरूकता अभियान भी चलाया गया।टीम द्वारा आज 33 स्थानों पर विजिट किया गया,जिनमें से 4 स्थानों पर डेंगू का लारवा पाया गया,जिसको निगम की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। वहां मौजूद नागरिको व कर्मचारियों को टीम द्वारा डेंगू से बचाव के तरीके समझाए गए,जैसे कि टायर्स में पानी को एकत्र ना होने दें, बिल्डिंगों की छतों पर पानी एकत्र ना होने दे,गमलों का पानी साप्ताहिक तौर पर बदलने आदि।डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता है।सतर्क रहें,आसपास पानी को एकत्र ना होने दें और अपने व अपने परिवार की रक्षा डेंगू से करें।नगर निगम की टीम में सूर्या मोहन, विशाल, अभिनव, शादाब, अर्पित, मुकेश, कपिल, राहुल, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।