प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाए और कूलरों, पानी की टंकियों आदि को खाली कर जरूर सुखाएं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में डेंगू जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । रुड़की के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.नवीन खन्ना ने कहा की डेंगू से बचने के लिए हमें स्वच्छता को पूरी तरह से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। डेंगू बुखार के लक्षणों में लगातार तीन से चार दिनों तक तेज बुखार होना शरीर पर दाने होना, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। अगर घर में किसी को भी लगातार 3 से 4 दिन तक बुखार हो तो वह तुरंत उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉ.खन्ना आज शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में डेंगू जनजागरूकता अभियान के अंर्तगत छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित कर रहें थे।इस मौके पर सिटी हैल्थ केयर टीम से जुडे समाजसेवी प्रभुजोत सिंह नामधारी ने भी लोगों को प्रत्येक रविवार को अपने घर में सूखा दिवस मनाने की जानकारी दी और सभी पानी के बर्तनों, कूलरों, पानी की टंकियों, फ्रिज ट्रे व गमले इत्यादि को खाली करके सुखाने के बारे में बताया ताकि मच्छर के अंडे व लारवा को खत्म किया जा सके। सोशल एक्टिविस्ट रियासत अली ने भी डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी बरतने को लेकर बल दिया!डॉ. प्रवेज ने भी डेंगू से बचाव, लार्वा की पहचान और उसे नष्ट करने का तरीका बताया। स्कूल, घर और खेलकूद मैदान के आसपास सर्वाधिक डेंगू के लार्वा न पनपने देने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि खुद से लार्वा सर्च कैसे करें और उसे परिजनों की मदद से कैसे नष्ट करें। साथ ही बच्चों को फुल शर्ट और पैंट पहनने को भी जागरूक किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मु.इकराम व शिक्षक संजय वत्स ने जनजागरूकता टीम का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस अवसर पर शिक्षक नितिन कुमार, श्रीमती सुमन चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हसीना, शहराज, छवि, अफसाना, शन्नो, इरफाना, शन्नो, इशरत, आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय मे परामर्शी टीम ने विद्यालय परिसर में दवा का छिडकाव भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share