सभी क्षेत्रों का विकास कराना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: राजीव शर्मा, सड़कों व नालियों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर वार्ड नंबर- 12 के फ्रेंड्स कॉलोनी की मुख्य सड़क तथा सुभाष नगर वार्ड नंबर-10 में गली नंबर ए-1 की आंतरिक सड़कों व नालियों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर ,क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पहली बार बनी इन सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया। लोकार्पण के अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा उन्होंने कहा कि सड़कों व नालीयों का निर्माण कार्य होने से बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। राजीव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के हर कोने के विकास की चिंता है इन दोनों के मार्गदर्शन व इच्छाशक्ति के चलते ही यहां भी प्रत्येक कॉलोनी व क्षेत्र में सभी विकास कार्य कराए जा रहें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, पुलिया निर्माण के कार्य गतिमान है शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में और भी अनेक विकास के कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। इस अवसर पर सभासद राधेश्याम कुशवाहा, अंकुर यादव, पंकज चौहान व विपिन चौहान, अनिल राणा,राम कुमार, संजय राजपूत, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, रेखा शर्मा, राजेंद्र नेगी, सुजान सिंह बिष्ट, रमेश, तरुण भदौरिया ,मागेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, सत्तू, सतनाम, महिपाल, दिलीप,राकेश साहनी, राज कुमार, उमेश पल, निर्मल सिंह, सुनील कुमार,सौरभ सेक्ससेना,सागर चौधरी,विजय पाल सिंह बिष्ट,विकास दलाल ,अश्विन सैनी,अर्जुन शर्मा,अरविंद गुप्ता ,अवधेश सिंह व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *