जिला पंचायत अध्यक्ष ने माजरा हरचंदपुर में जलभराव का निरीक्षण किया, नाले के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

झबरेड़ा । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग पर स्थित माजरा हरचंदपुर गांव में जलभराव की समस्या संबंधी शिकायत पर मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को बताया है कि काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिस कारण घरेलू पानी भी सड़क पर जमा हो रहा है । ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को बताया कि वह ब्लॉक ,तहसील और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं । जिसमें वह नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं । लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने स्थल निरीक्षण किया और उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां पर नाले के निर्माण के निर्देश दिए हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने अवर अभियंता को निर्देश दिया है कि पानी की निकासी हर हालत में सुचारू कराई जाए जितनी कैपेसिटी के नाले की आवश्यकता है उतनी ही कैपेसिटी का नाला बनाया जाए। नाले का निर्माण काफी तेजी से कराया जाए। पिछले तीन-चार दिन हुई बारिश के कारण भी यहां कि रास्तों में पानी भरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने भलस्वागाज में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि यहां पर नाले का निर्माण कराया जाए ताकि पानी की निकासी सुचारू हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष को भलस्वागाज गांव के लोगों ने बताया है कि पिछले कई सालों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है ।बारिश जैसे ही शुरू होती है तो इसी के साथ रास्ते में पानी भर जाता है। लोगों का आवागमन बाधित होने लगता है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि पानी की निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा नाला जरूर बनवाया जाएगा। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी जलभराव की अध्यक्ष समस्या होती है वहां पर नाले के निर्माण प्राथमिकता के तौर पर कराए जाएंगे। इस संबंध में लोक निर्माण , सिंचाई विभाग ब्लॉक और जिला पंचायत आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। जिला पंचायत की पूरी कोशिश है कि नागरिकों को बेहतर मार्ग दिए जाएं और पानी की निकासी की उचित इंतजाम मुहैया कराए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share