डीएम कर्मेंद्र सिंह ने किया निर्माणाधीन चंडी घाट पुल सहित हरिद्वार नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरिक्षण, कहा-सुगम यातायात व्यवस्था क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का प्रमुख आधार

हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल सहित हरिद्वार नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरिक्षण किया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का प्रमुख आधार है। इसलिए हाईवे निर्माण से जुड़ी सभी निर्माण एजेंसिया समयबद्धता, तत्परता व गुड़वत्ता से कार्य करना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिसंबर अंत तक चंडी घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए तथा 15 जनवरी तक हार हाल मे अप्रोच रोड का भी निर्माण हो जाए ताकि आगामी कावड़ मेले के दौरान पुल का उपयोग किया जा सके। उन्होंने नजीबाबाद हरिद्वार रोड निर्माण कार्य को भी मशीनरी बढ़ा कर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा मे जाम कि स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी कावड़ यात्रा के दौरान पुल का उपयाग किया जाएगा। कार्य मे हिलाहवाली करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन में सुधार से सुगम मार्ग मिलता है, जिससे यात्रा मे समय कम होता है और यातायात सुगम होती है, सुगम यातायात व्यवस्था के कारण आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने मे आसानी होती है, जिससे आर्थिक सामाजिक गतिविधियों मे वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि रास्ते सुगम होने तथा पुल निर्माण से उत्तर प्रदेश तथा कुमाऊं से एम्स, जोलीग्रांट पहुँच ने वाली आपातकालीन सेवाओं मे भी निश्चित ही मदद मिलेगी और कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share