राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर, पिरान कलियर विधानसभा में विभिन्न विकास योजना का किया लोकार्पण, कहा-भाजपा सरकार के शासन में तेजी से हो रहा विकास
रुड़की । आज रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर, पिरान कलियर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पहुंचे। उन्होंने सभी योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। इसी के निमित आज रुड़की भगवानपुर, मंगलौर और पिरान कलियर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के पूरा होने पर आज शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा, उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहूंगा। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं जिला मंत्री प्रमोद चौधरी जिन्होंने इन परियोजनाओं को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विकास कार्यों में विशेष कर स्कूलों में भवन या हॉल, ग्रामीण और शहर की सड़क आदि , उन्होने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय होने के लिए, और आने वाले भाजपा के कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने के लिए कहा उन्होंने प्रस्ताव आने पर सभी गांव में सोलर लाइट लगवाने के लिए कहा, इस अवसर पर उन्होंने कुछ योजना की घोषणा भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इन विकास कार्य के उद्देश्य इस क्षेत्र का विकास को बढ़ावा देना है जिससे हमारे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके, यह परियोजनाएं हमारे क्षेत्र को एक नए युग में ले जाएंगे और हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएगी। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सौरभ गुप्ता ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल, पवन तोमर, सुबोध राकेश, सुरेश जैन, मुनीश सैनी, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविन्द गौतम, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, सुंदरलाल प्रजापति, एन सिंह प्रजापति, अफजाल अली, मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड ,पंकज पाल, योगेंद्र सैनी, मनोज चौधरी, वैभव अग्रवाल, संजीव तोमर, ऋषिपाल बालियान, नरेश शर्मा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, हरीश शर्मा, देवेन्द्र कुमार, वैजयंती माला, आदेश सैनी, वीरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।