दून पब्लिक स्कूल में अंडर-19 जूनियर शूटिंग बॉल टीम का सम्मान समारोह सम्पन्न
रुड़की । आज दून पब्लिक स्कूल रुड़की में उत्तराखंड की अंडर-19 जूनियर शूटिंग बॉल बालक एवं बालिका टीम को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, किट और शूज़ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने कहा कि “हमारे विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “लगातार उत्तराखंड में शूटिंग बॉल गेम तेजी से बढ़ रहा है, और यह बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है कि वे अपने खेल के माध्यम से राज्य और देश का नाम ऊँचा करें। वहीं एसोसिएशन के महासचिव सूरज चौधरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि “यह टीम उत्तराखंड की खेल प्रतिभा का प्रतीक है, हमें पूरा विश्वास है कि यह खिलाड़ी राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे। कार्यक्रम में बताया गया कि उत्तराखंड से 12 बालक और 12 बालिकाएं चयनित हुई हैं, जो 44वीं अंडर-19 जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता एचआईटी यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
जिसमें देश के 29 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।कार्यक्रम में NIS कोच सैम अली, हिमांशु शर्मा,विद्यालय के स्टाफ, अभिभावक और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं कि वे उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लौटें।

