समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने जिला अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल, बांटे कंबल

हरिद्वार । शुक्रवार को समाजसेवी एवं पर्यावरणविद डाॅ अमन गुप्ता ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस कार्य के लिए अच्छी सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसा करने से हम लोग इन बेसहारा लोगों का कुछ देर के लिए दुख दूर कर सकते हैं। कहा कि भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि सेवा परमो धर्मा कहा गया है। भागवत कथा और रामायण में भी भगवान श्रीकृष्ण और राम ने भी जनसेवा धर्म को निभाया था।कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं मजा तब है, जब गरीबों व असहायों के लिए भी कुछ करें। समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर अजय सैनी, डाक्टर जहांगीर अली, डाक्टर सद्दाम हुसैन, डाक्टर आशीष चौधरी, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *