धूल भरी आंधी ने किया बेहाल, अब हो रही बारिश, लोगों को गर्मी से मिल रही राहत
रुड़की । मौसम ने बुधवार को कई रंग दिखाए। दोपहर बाद एकाएक आई तेज धूलभरी आंधी से आमजन बेहाल हुए। जबकि बदली और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत पहुंचाई। आसमान में घिरे काले बदरा ने सांझ पहर मौसम बेहद खुशनुमा कर दिया। इन दिनों धूप की तपिश व उमस लोगों को परेशान करने लगी है। रोजाना की तरह बुधवार को भी सुबह से मौसम सामान्य रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप की तपिश भी बढ़ती रही। दोपहर करीब दो बजे मौसम के मिजाज बदल गए। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया, जिससे सूर्यदेव बादलों की ओट में जा दुबके।जून सरीखी गर्मियों का अहसास कराने वाली तपिश व उमस से दोपहर बाद छाई बदली और बूंदाबांदी ने राहत पहुंचाई। लेकिन तेज गति से चलने वाली धूल भरी आंधी से लोग बेहाल हो गए।हालांकि कुछ देर बाद आंधी थमने पर राहत मिली। जिसके बाद सांझ पहर बदली की वजह से मौसम बेहद खुशगवार हो गया। मौसम का लुत्फ उठाने लोग घरों से बाहर निकल पड़े। शहर के पार्कों व बाजार में खासी रौनक दिखी।