प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने की मांग की, मेयर एमएनए को दिया ज्ञापन
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल रुड़की नगर निगम में मेयर गौरव गोयल एवं एमएनए, से मिल कर व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने के लिए एक ज्ञापन जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा द्वारा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल के नेतृत्व में दिया गया। जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि नगर निगम में जो ट्रेड लाइसेंस शुल्क व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लगाया है उसे व्यापार मंडल कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और उसे हर स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा व्यापारी इस टैक्स को समाप्त करने के लिए आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है यदि नगर निगम इसे वापस नहीं लेता है तो व्यापारी हर वह आंदोलन का रास्ता बनाएगा जिससे यह कर वापस हो सके देहरादून नगर निगम में यह टेक्स वापस ले लिया गया है रुड़की नगर निगम में भी इस टैक्स को समाप्त कर देना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल नें कहा की व्यापारी की हर समस्या का समाधान करने के लिए व्यापार मंडल गठन हुआ है और सरकार व्यापारियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर ना करें सरकार एवं नगर निगम को इस काले कानून को वापस लेना होगा।जिला महामंत्री विश्व तोस सिंह जी ने कहा कि व्यापार मंडल को यदि बाजार बंद करने का आह्वान करना पड़ा तो हम उससे भी पीछे नहीं हटे गे और इस काले कानून को वापस करा कर ही दम लेंगे अब वह समय आ गया है कि व्यापारियों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ेगी जिला सदस्यता प्रमुख राहुल शर्मा ने कहा कि यह काला कानून जब तक वापस नहीं होगा तब तक व्यापार मंडल व्यापारियों की लड़ाई लड़ता रहेगा हम हर मोर्चे पर व्यापारियों की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह, संजीव त्यागी, विभोर अग्रवाल, सुरजीत सिंह चंदोक, रमेश ओबरॉय नासिर हुसैन ,शिवकुमार शर्मा अमन शर्मा संजय कुमार , सहित पार्षद शक्ति राणा, संजय कश्यप,वीरेंद्र गुप्ता आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।