सेवानिवृत होने पर परिचारक पवन कुमार को दी भावभीनी विदाई, प्रधानाचार्य ने कहा-विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा
भगवानपुर । आज आर०एन०आई० इण्टर कॉलेज भगवानपुर से बम बम भोले की जयकारों के बीच पवन कुमार परिचारक का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और विद्यालय के बड़े बाबूजी मांगेराम उर्फ नीटू की देखरेख में संपन्न हुआ। पूरे विद्यालय परिवार द्वारा अपने कर्मचारी पवन कुमार,परिचारक को बधाई और शुभकामना देते हुए उपहार स्वरूप उन्हें एक एल०ई०डी ०, टी०वी०, बड़ा ट्रॉली बैग, एक डबल बेड कंबल, शॉल व लोई, एक बड़ा छाता, सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन पत्र के रूप में बड़ा मोमेंटो देकर, सर पर पगड़ी और गले में नोटो की माला पहनाकर सम्मानित कर उनकी सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की और से अनुराग गोयल, रचित अग्रवाल, विद्यालय स्टाफ में परीक्षा प्रभारी आलोक कंडवाल, राजीव कुमार, शर्मिला नागर, आराधना, सारिका सैनी, रश्मि कंडवाल, चारु, आरती, दीपा दिविता,मनीषा, बासुदेव, ललित गर्ग, प्रदीप गौतम, आशीष शर्मा, मोहित सैनी, नितिन वशिष्ठ, सुशील, ममता, रजत सैनी, सचिन धीमान, बबली, पूजा सैनी, भावना वर्मा, अनिता सैनी, गुंजेश गौतम, सचिन सैनी,योगेश, नवीन शरण, ऋषिपाल सिंह, अनिकेत, विशाल गोयल, राकेश कुमार, लोकेश, संजय, सविता, अंजू सहित पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।