भगवानपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान का विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा, पैमाइश को लेकर हंगामा, ओवर रेट शराब बेचे जाने का आरोप

भगवानपुर । भगवानपुर में शराब की दुकान का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। आबकारी विभाग और तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पैमाइश की लेकिन आसपास के लोग पैमाइश से संतुष्ट नहीं हुए। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। आबकारी इंस्पेक्टर और तहसील प्रशासन की टीम ने मंदिर से शराब दुकान की दूरी की पैमाइश शुरू की। शिकायतकर्ता और आसपास के लोगों ने पैमाइश से संतुष्ट न होकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर से शराब की दुकान की पैमाइश कई बार की जा चुकी है। हर बार ही पैमाइश अलग आती है। उन्होंने बताया कि कभी 81 मीटर, कभी 90 मीटर, कभी 106 मीटर दूरी बताई जा रही है। इस कारण हिंदू संगठनों और आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शराब की दुकान संचालक पर दूरी बढ़ाने के लिए गली में भी गेट खोले जाने का आरोप लगाया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर जनता विरोध कर रही है तो शराब की दुकान यहां नहीं खुलनी चाहिए। आबकारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जोशी ने कहा कि नियमानुसार ही काम किया जाएगा।वहीं राष्ट्रीय अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार वर्मा ने सेल्समैन पर लगाया ओवर रेट शराब बेचे जाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आवर रेट पर बेची जा रही शराब का धंधा शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच शराब की दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। भगवानपुर में दुकानों पर प्रिट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है। शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आबकारी विभाग और पुलिस की अनदेखी केे चलते नियमों को ताक पर रखकर शराब विक्रेता नगर में धड़ल्ले से ओवर रेट पर शराब बेच रहे हैं। गुरुवार को वह शराब की एक दुकान पर शराब लेने पहुंचा तो उससे प्रिट रेट से दस रुपए अधिक वसूले गए। विरोध करने पर आरोपी सेल्समैन द्वारा उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया।आरोप है कि यह सब ओवररेटिग का खेल आबकारी विभाग की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अथवा कार्रवाई करते भी है तो महज खानापूर्ति होती है। यह भी आरोप है कि दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *