प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए हर कोई उत्सुक, मंगलौर विधानसभा से भाजपा नेता सुशील राठी भीड़ के साथ हुए रवाना, दिखाई सियासी ताकत
रुड़की । मंगलौर विधानसभा से भाजपा नेता सुशील राठी भीड़ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए देहरादून रवाना हो गए। भाजपा नेता सुशील राठी ने बताया कि मंगलौर विधानसभा से हजारों की संख्या लोग बढ़ी उत्सुकता के साथ पीएम के अभिभाषण को सुनने के उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं।
इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड के लिए वह विकास का पिटारा खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ऑल वेदर रोड देकर उत्तराखंड को एक नई सौगात दी थी। उसी विकास की गति को तेज करते हुए प्रधानमंत्री ने देहरादून से दिल्ली जाने का सफर 2 घंटे में तय होगा इसके तहत ही आज बहुत बड़ी परियोजनाओं का की सौगात देंगे। कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश में दोबारा से कमल खिलाने के लिए तैयार है।