राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज के प्रधानाचार्य के सेवा निवृत्ति समारोह में सबकी आंखें हुईं नम
चुड़ियाला । चुड़ियाला क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह की सेवानिवृत्ति पर विधालय परिवार व पूर्व छात्रों द्वारा मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के समान रूप से प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह ने जब अपने पुराने खट्टा-मीठा अनुभव साझा किए तो सबकी आंखें नम हो गई।
बताते चलें की प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह ने 1990 में सहायक अध्यापक के रूप इस विधालय में नौकरी शुरू की थी 2007 में प्रमोशन के बाद प्रवक्ता ओर 2024 में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हुए लगभग 35 साल के उनके सेवाकाल याद किया गया वक्ताओं ने कहा की एक योग्य शिक्षक के रूप में सतीश पाल सिंह ने अपनी पहचान बनाई ओर लोकप्रिय शिक्षक रहे । शांत,सौम्य, मृदुभाषी व अनुशासन के अनुयायी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई उन्होंने विधालय में कई प्रकार के विकास कार्य कराये जब विदाई की घडी आई तो सबकी आंखें नम हो गई। उस समय प्रिंसिपल को फूल-मालाओं ओर उपहारों से लाद दिया और उनके उत्तम स्वास्थ्य ओर दीर्घायु होने की कामना की इस कार्यक्रम में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तेजवीर सिंह प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह पुंडीर,दिग्विजय सिंह,अश्विनी कुमार,मोहिनी पुंडीर,राजेश कुमार,दुर्गेश त्यागी,मुकुल चौहान,विश्वास कुमार,पंकज कुमार,सुनील कुमार,सुधीर,प्रदीप कुमार, अंजू त्यागी,गीता रौतेला,संगीता,सुरभि,मोनिका साधना,माया,मिनाक्षी कांत,मीनू,रिया,बसंत अष्टवाल, प्रशांत त्यागी, नरेश कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार अंकित प्रजापति मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।