यूपी-उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, आज शाम पांच राज्यों के एग्जिट पोल से साफ हो जाएगी तस्वीर
नई दिल्ली । देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सात मार्च को खत्म हो रहे हैं। पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा खत्म हो चुका है जबकि यूपी में आज आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है। यूपी में आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएंगे। चुनाव खत्म होने के बाद सबकी नजरें एग्जिट पोल पर हैं।
एग्जिट पोल किसकी सरकार बनाएंगे, इसका पता सात मार्च की शाम को लग जाएगा। हालांकि, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग 10 मार्च को नतीजे के दिन आधिकारिक आंकड़े जारी करेगा। है। एग्जिट पोल को आप डेली न्यूज यूके की वेबसाइट Www.dailynewsuk.in पर देख सकते हैं।
इन चैनलों के एग्जिट पोल देख सकेंगे
डेली न्यूज यूके पर आप इंडिया टीवी, आज तक, एबीपी, रिपब्लिक और टाइम्स नाउ जैसे न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल देख सकेंगे।