कंधार की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 16 की मौत, 40 घायल, अभी किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली

नई दिल्ली । अफगानिस्तान के कंधार शहर में एक मजिस्द में शुक्रवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ। आरंभिक खबरों के अनुसार इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने टोलो न्यूज को बताया कि कंधार के सिटी पुलिस डिस्ट्रिक्ट 1 (PD1) स्थित मस्जिद में यह धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। हमले की अभी किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले आठ अक्तूबर को कुंदुज प्रांत की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ था। इसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस-के ने ली थी। इस धमाके की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कड़ी निंदा की थी। सुरक्षा परिषद ने कहा था कि आतंक के आकाओं को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की आवश्यकता है। यह हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए शांति व सुरक्षा का मुद्दा बन गया है। सुरक्षा परिषद ने आतंकवाद के आकाओं, इनके फाइनेंसरों को पकड़ने की आवश्यकता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share