4 फरवरी को रुड़की आएंगी मशहूर डांसर सपना चौधरी, बिखेरगी जलवा, वीके चौधरी म्यूजिकल इवेंट में शामिल होंगे कई सितारें
रुड़की । हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी वीके चौधरी म्यूजिकल इवेंट में जलवा बिखरने के लिए 4 फरवरी को रुड़की के सालियर में गोल्डन ड्रीम रिसोर्ट में वीके चौधरी म्यूजिकल इवेंट में आ रही है। सपना के अलावा कई सितारें द नाइट म्यूजिकल इवेंट की रात को यादगार बनाने आ रहे हैं। गायक राजू पंजाबी, सुशील मस्ताना, ऐनी बी, हिमानी गोस्वामी, केडी, देशी रोक, रेनूका पंवार, आशु, टिंकल, प्रियांशु चौधरी, गगन हरियाणवी जैसे सिंगर समा बाधेंगे। कार्यक्रम की आयोजनकर्ताओं सुनीता चौधरी ने बताया कि सभी स्टार के फैंस के लिए सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। वह अपने स्टार को सुन और देख सकते हैं इसके लिए टिकट के नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस इवेंट को डायरेक्ट दीपक बुमरा कर रहे है।