इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना की पहल करने पर क्षेत्र के किसानों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया, वक्ताओं ने कहा-किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा
इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना की पहल करने पर क्षेत्र के किसानों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया, वक्ताओं ने कहा-किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा
रुड़की । इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना की पहल करने पर क्षेत्र के किसानों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया। वक्ताओं ने कहा कि किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा। फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हरिद्वार जिले के किसानों ने देहरादून में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हल भेंट कर और पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए सिंचाई परियोजना के संबंध में मांग की थी। जिसके बाद वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने कहा कि करीब 88 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से उत्तराखंड के हरिद्वार में पंद्रह हजार हैक्टेयर और यूपी सहारनपुर में अठारह हजार हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसके लिए वह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से केंद्र सरकार से प्रयास करेंगे कि जल्द यह परियोजना धरातल पर उतरे। किसानों ने कहा कि रुड़की, भगवानपुर और इकबालपुर क्षेत्र के कई गांवों में वाटर लेवल बहुत नीचे चला गया है। इस नहर के आने के बाद पेयजल और सिंचाई जल की समस्या दूर होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुशील चौधरी, प्रहलाद चौधरी, डॉक्टर जोध सिंह, ऋषिपाल बालियांन, गजेंद्र चौधरी ,सुशील यादव, उमेश त्यागी , मनोज त्यागी, संजय त्यागी, ठाकुर विशाल चौहान, प्रियांशु त्यागी, महकार सिंह, सिद्धार्थ चौधरी बिंदु , विजेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह पाल सिंह, विश्वास, मुकेश राणा, धर्मेंद्र चौधरी ,संदीप रघुवंशी, संदीप चौधरी टिकोला ,राजवीर चेयरमैन, नवनीत चेयरमैन, रंजन त्यागी डायरेक्टर ,वरुण त्यागी शिवम यादव आदि मौजूद रहे।