किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा, जिलाधिकारी से मिला उत्तराखंड किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

रुड़की । तहसील परिसर में पिछले 38 दिन से धरने पर डटे उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं की जिलाधिकारी से वार्ता हुई।जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुना और सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया। वहीं मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर पिछले 38 दिनों से उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना जारी है जिसमें 9 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर महापंचायत भी आयोजित की। वहीं शुक्रवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में किसानों ने स्मार्ट मीटर जिले में न लगाने की बात कही, रुड़की सोलानी पुल के जल्द निर्माण की मांग की, बड़ेढी में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर कट लगाने और बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने के साथ सकारात्मक कारवाई के प्रयास किए जाएंगे। वहीं मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक किसानों का धरना जारी रहेगा। जिलाधिकारी से बैठक करने वालों में राजेंद्र सिंह,चौधरी सुरेंद्र नंबरदार,चौधरी धर्मेंद्र सिंह, चौधरी राजपाल सिंह, पवन त्यागी, मोहम्मद आजम, मुनव्वर हसन, तेजवीर सिंह,सतवीर प्रधान,संदीप चौधरी,सरदार जसवीर सिंह, राहुल सैनी,जितेंद्र मुखिया, मोहम्मद शाबान आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *