बहादराबाद धान केंद्र पर किसानों का हंगामा, उप संभागीय विपगण अधिकारी से हुई जमकर कहासुनी, आरोप हैं कि किसानों को धान लेकर वापस भेजा जा रहा

बहादराबाद । राजकीय धान खरीद केंद्र बहादराबाद पर किसानों और उप संभागीय विपगण अधिकारी के बीच जमकर कहासुनी हुई। किसानों का आरोप है कि धान खरीद केंद्र पर किसानों को धान लेकर वापस भेजा जा रहा है। किसान लाइन में लगकर खड़े रहते है। उनका धान खरीदा नही जा रहा है। अधिकारी मनमानी से धान में नमी पहले 15 उसके 21 प्रतिशत तक बढ़ा रहे है। सोमवार को रोहालकी धान खरीद केंद्र पर बहादराबाद, अहमदपुर और सहदेवपुर के किसान पहुचे थे। किसानों का आरोप है कि विपगण अधिकारी प्रतिदिन 11 बजे तक भी गोदाम पर नही पहुची थी। किसान सुबह लाइन में लगकर खड़े रहते है। विपगण अधिकारी और किसानों के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। किसानों का कहना है कि विपगण अधिकारी का पति दिल्ली पुलिस में अधिकारी है। जिसकी धमकी किसानों को दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share