रुड़की । कृभको संस्था के माध्यम से गन्ना विकास विभाग रुड़की के अधिकारी कर्माचारियों के साथ परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन होटल डीप रेजिडेंसी रुड़की में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके कृभको के राज्य विपणन प्रबंधक राकेश कुमार पंवार एवं एससीडीआई (डिप्टी) रुड़की बी के चौधरी द्वारा किया गया । परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी के चौधरी ने कहा कि कृभको एक सहकारी संस्था है, जो कि किसान हितैषी उत्पाद बनाकर किसने की आय में वृद्धि करने का प्रयास करती है। किसानों को संतुलित खादों का प्रयोग करके अधिकतम उपज प्राप्त की जा सकती है एवं लागत को काम किया जा सकता है। राज्य प्रबंधक राकेश कुमार पंवार द्वारा बताया गया कि जैविक उत्पादों का उपयोग करके भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखना चाहिए। किसानों को रासायनिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती भी करनी चाहिए । गन्ना समिति के विशेष सचिव एस सी नवानी द्वारा बताया कि स्थाई खेती के लिए मिट्टी में कार्बन की मात्रा बनाए रखना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी कृभको अभिषेक पंवार द्वारा किया गया , उनके द्वारा कृभको के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम में परिक्षेत्र के 226 ग्रामों के फील्ड स्तरीय गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि (गन्ना पर्यवेक्षक ) के रूप में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर शर्मा , गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश पंवार राजीव कुमार पवार अमित कुमार सैनी राजेश कुमार गन्ना पर्यवेक्षक मनोज कुमार लांबा , रमन कुमार सैनी अविनाश, सुरेंद्र सिंह फूल सिंह राहुल सिंह , प्रकाश वीर, शिव कुमार सैनी, नरेंद्र सिंह खड़कसेन , देवेंद्र कुमार , देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कुमार सेकंड, सुनील कुमार , दिनेश कुमार , विजय सिंह, सत्येंद्र चौधरी मनोज पाल, हरीश , हिमांशु आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply