किसान रासायनिक उर्वरकों का कम प्रयोग करें: सुशील राठी, कृभको की ओर से सहकारी समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । कृभको की ओर से बहुउद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मंगलौर पूर्वी में सहकारी समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के निदेशक सुशील राठी ने समिति का अंगीकरण करने एवं फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए कृभको का विशेष आभार व्यक्त किया। किसानों से अपील करते हुए कहा कि हमें जैव उर्वरकों की ओर बढ़ना चाहिए। रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करना चाहिए। हर किसान को मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए। ताकि समय रहते पता चल सके कि हमारी जमीन में क्या कमियां हैं।

कृभको के मुख्य राज्य विपणन प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने किसानों को कृभको की ओर से राज्य में चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं, जिससे हमारे नवजात शिशुओं में गंभीर बीमारियां बढ़ रही है। किसानों से कृभको सिटी कंपोस्ट एवं तरल जैव के उपयोग, लाभ, विधि और सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समिति को एक मेज एवं चार कुर्सी कृभको को तरफ से निशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम में किसानों को फसलों से सबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भारतवीर, उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, संचालक विनोद कुमार, वीर सिंह, रामपाल, अनिल कुमार और कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *