रुड़की: प्रतापपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव, पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाकर दी तहरीर
रुड़की । प्रतापपुर में मामूली बात पर दो परिवारों में कहासुनी और हाथापाई हुई। बाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट और पथराव किया। इसमें एक युवती चोटिल हुई है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लक्सर के प्रतापपुर गांव के एक परिवार में गत दिवस लड़के की सगाई का कार्यक्रम था। दोपहर की दावत के बाद शाम को उनके घर पर डीजे बज रहा था। परिवार के कुछ युवक शराब पीकर डीजे पर डांस कर रहे थे। बताया गया है कि डांस कर रहे युवकों ने किसी बात पर गांव के एक व्यक्ति के साथ हाथापाई की। ग्रामीण ने युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। आरोप है कि शुक्रवार सुबह दूसरे पक्ष को तहरीर देने की जानकारी हुई तो वे दोबारा से इकट्ठे होकर ग्रामीण के घर में घुसे और मारपीट करने लगे। मारपीट में ग्रामीण पक्ष की युवती को चोट लगी। इसके बाद मौके पर पथराव भी हुआ।इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाल यशपाल सिंह पुलिस लेकर गांव पहुंचे तो झगड़ा कर रहे युवक भाग गए। पुलिस ने चोटिल युवती को मेडिकल कराने भेज दिया। युवती के पिता ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और पथराव के साथ ही फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नई तहरीर दे दी है। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। पूछताछ में मारपीट, पथराव की बात ग्रामीणों ने बताई है। परंतु फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।