हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर ट्रक ने हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार को मारी टक्कर
रुड़की । हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह एलपीजी सिलिंडर से भरा ट्रक एक बाइक से टकरा गया। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि आग ट्रक के अंदर रखे सिलिंडरों तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलिंडर से भरा एक ट्रक सुबह रुड़की की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बहादराबाद क्षेत्र में ट्रक ने अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक बाइक सवार को टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में तुरंत आग भड़क उठी। ट्रक में आग लगते ही चालक उसमें से कूदकर बाहर भाग निकला।आग में ट्रक पूरी तरह जल गया। टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया।वहीं लोगों ने बाइक सवार को अस्पताल मे भर्ती कराया।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया तब जाकर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।