पांच मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी दबोचा, शहर में अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी पांच मोटरसाइकिल
हरिद्वार । शहर में अलग अलग स्थान से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल बरामद करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। चार दिन पूर्व गांव जमालपुर कलां कनखल निवासी रोहित कुमार की मोटरसाइकिल साप्ताहिक पीठ बाजार गांव सराय ज्वालापुर से चोरी कर ली गई थी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हो गयाथा, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी सैफुद्दीन उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद अकील निवासी छोटी इक्कड़ खुर्द पथरी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई।बताया कि कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने शहर से चार मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गई चार मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। मोटरसाइकिल किस क्षेत्र से चोरी की गई है, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।