रुड़की: मैंगो पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चखा आम का स्वाद, बोले-हम केदारनाथ भी जीतेंगे, 2027 में कांग्रेस की सरकार बननी तय

रुड़की । सेंट मार्क्स एकेडमी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। मैंगो पार्टी कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल मजीद मैमोरियल वेलफयर एजूकेशनल सोसायटी के चेयरमैन कुंवर जावेद इकबाल की ओर से किया गया। रुड़की में दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हाल ही में हुए उप चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन से स्पष्ट हो गया है कि अब हम केदारनाथ भी जीतेंगे और जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। इस अवसर पर हरीश रावत ने आमों का लुत्फ उठाया और अन्य लोगों को भी आम खिलाए। कार्यक्रम संयोजक कुंवर जावेद इकबाल ने बताया कि मैंगो पार्टी में विभिन्न किस्मों के आमों को रखा गया। जिसमें दशहरी, कलमी, लंगड़ा, मलीहाबादी, रटौल, तोतापरी आदि किस्म के आम शामिल रहे। इस मौके पर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक विरेन्द्र जाती, रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, श्रीगोपाल नारसन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक, जितेंद्र पंवार, एडवोकेट नवीन जैन, दीपक मलिक, अजय जैन, शौकत हमीद, नावेद इकबाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share