कलियर पुलिस ने 10 किलो मांस और कटान उपकरण के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कलियर । कलियर पुलिस ने दस किलो मांस और कटान उपकरण के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी दुधारू पशु को दो युवक खरीदकर ले गए थे। उसके बाद उन्होंने जंगल में ले जाकर उसको काट लिया है। जिसके बाद एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर फरियाद उर्फ फरमान और गुल सनव्वर उर्फ छोटा निवासी ईमलीखेड़ा को दस किलो मांस और कटान उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा, अजय काला, अजब सिंह और फुरकान अली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *