धनौरी में दो कुंतल अवैध मांस के साथ चार लोग गिरफ्तार, कलियर मेले में बेचने जा रहे थे अवैस मांस
कलियर । कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को बिना लाइसेंस के 200 किलो भैंस वंशीय मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। रविवार रात उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था। आरोपियों से मांस के संबंध में पूछताछ करने पर सही जवाब न देने पर चारों के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों के नाम अल्तमस पुत्र इस्लाम सैफ पुत्र गुलफ़ाम,नफ़ीस पुत्र हनीफ और अकरम पुत्र बुन्दू समस्त निवासी गण ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान,कांस्टेबल रिपेन्द्र विजयपाल और बलबीर सिंह चौहान शामिल रहे।