हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान विदेशी पिस्टल और कारतूसों के साथ दिल्ली के चार युवक को किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं कई मु़कदमें
हरिद्वार । दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे चार युवकों को हरिद्वार पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवकों को पकड़ा। युवक गाड़ी से पिस्टल लहराते हुए जा रह थे। पुलिस ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वे भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर युवकों को धर दबोचा। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके कब्जे से इटली की बनी एक पिस्टल व चार कारतूस मिले हैं। युवकों के बारे में दिल्ली पुलिस से पता किया तो पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले जैसे कईं मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों प्रवीण कुमार, शिवम, श्रवण और सुबेर सिंह निवासी लाजपतनगर दिल्ली, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।