जीवन में जो मार्गदर्शक हो आपको सच्चा मार्ग दिखाए वह गुरु है, रुड़की में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
रुड़की । श्री बालाजी ज्योतिष केंद्र आशीर्वाद एंक्लेव सोसाइटी आवास विकास में गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि जीवन में जो मार्गदर्शक हो आपको सच्चा मार्ग दिखाए वह गुरु है। हमारे जीवन में शिक्षा का प्रकाश लाने वाले हमारे गुरुओं के पास हमारे जीवन की असंख्य परेशानियों का हल होता है। उन्होंने कहा हिंदू धर्म में सबसे ऊंचा दर्जा दिया भगवान को गया है। लेकिन भगवान से भी ऊंचा दर्जा गुरु का माना जाता है। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। आषाढ़ पूर्णिमा के ही दिन महर्षि व्यास का अवतरण भी हुआ था। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, संजीव ग्रोवर, राजन आहूजा, विशाल आहूजा, राजेश्वर रोहल्लिा, शशिबाला, राजकुमारी, योगेश त्यागी, सुदीप त्यागी, अमित कुमार, सतीश शिवा अमित सेन, आरती सेन, कौशल्या देवी, कामेश्वरी सेमवाल, नरेश कुमार गोयल, सुनील धीमान, राखी रोहल्लिा, अंशुल त्यागी, पूनम त्यागी, तनुज राठी, पंकज नंदा, पूजा नंदा, हनीश अरोड़ा, गणेश नौटियाल, विजेंद्र सेमवाल, चंद्र प्रकाश,जगदीश भट्ट, रमेश उनियाल, अभिषेक वासुदेव आदि उपस्थित रहे। वहीं उत्तराखंड ज्योतिष परिषद कार्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। आचार्य रमेश सेमवाल ने गुरु का महत्व बताया। उन्होंने कहा की गुरु जीवन से अंधकार को दूर करता है और ज्ञान रूपी प्रकाश प्रदान करता है। वेदव्यास ने हमें महाभारत, 18 पुराण, धर्म दर्शन, वेदांत ब्रह्मसूत्र दिए हैं। हमें गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। काम, क्रोध, लोभ, मोह को त्याग कर अपने बच्चों को सच्चे और अच्छे संस्कार देने चाहिए। ज्योतिष केंद्र में राष्ट्र कल्याण के लिए विशेष महामृत्युंजय यज्ञ भी किया गया और 1008 अहुतिया महामृत्युंजय मंत्र की दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक देशराज कर्णवाल, मेयर गौरव गोयल, इंदर बधान, प्रदीप, राजकुमार शर्मा दु:खी, पूनम सिंह, राखी शर्मा, सुलक्षणा सेमवाल, संजीव कक्कड़, सुधांशु, नितिन शर्मा, शिवम शर्मा, मुकेश शास्त्री, राजीव शास्त्री, हरिकिशन शास्त्री, राम विलोचन शास्त्री, आदिति सेमवाल, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।