त्यागी कल्याण एवं विकास समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा
रुड़की । त्यागी कल्याण एवं विकास समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्यागी समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। रविवार को त्यागी कल्याण एवं विकास समिति ने दिल्ली रोड के समीप प्रतिष्ठान पर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता नवीन त्यागी ने की। बैठक की शुरुआत संरक्षक जेडी त्यागी ने गुरुपर्व की महिमा के साथ की। अध्यक्ष नवीन त्यागी एवं समिति के अन्य लोगों ने विभिन्न मुददों पर चर्चा करते हुए कहा कि रुड़की में निवास करने वाले सभी त्यागी परिवारों की परिचय पत्रिका 2016 में प्रकाशित की गई थी। अब इसका नया संस्करण प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र प्रभारियों को त्यागी समाज के सभी परिवारों का विवरण एकत्रित करने का अनुरोध किया। नवीन त्यागी ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में परीक्षाओं में उत्तम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सुशील त्यागी, प्रदीप त्यागी, ब्रिजेश त्यागी, परतोष त्यागी, नरोत्तम त्यागी, विकास त्यागी, शिवकुमार त्यागी, तरुण त्यागी, अमित त्यागी, आदि उपस्थित रहे।