लक्सर के मुंडाखेड़ा गांव में कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ी रविदास की मूर्ति, ग्रामीणों ने किया हंगामा
लक्सर । कुछ शरारती तत्वों ने मुंडाखेड़ा गांव के पास बने संत रविदास मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित कर दी। सुबह पता चलने पर ग्रामीण इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान और अन्य जिम्मेदार लोगों की मदद से ग्रामीणों को शांत करके मंदिर में नई मूर्ति लगाने पर राजी किया। मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के संत रविदास का मंदिर बन रहा है। मंदिर में मूर्ति लग चुकी है, जबकि अभी काफी काम शेष है। रविवार सुबह गांव का रोशनलाल साफ सफाई करने मंदिर पहुंचा तो उसमें लगी संत रविदास की मूर्ति खंडित हुई मिली। उसकी सूचना पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई नवीन चौहान, प्रकाशचंद और एकता ममगाई पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रधान सुभाषचंद के अलावा गांव के आदेश चौधरी, सहदेव परमार सहित कई जिम्मेदार लोग भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने उनकी मदद से बात करने के बाद ग्रामीणों को पुरानी खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगाने की बात पर राजी कर लिया। इस दौरान प्रधान व दूसरे लोगों ने नई मूर्ति खरीदने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति की आर्थिक मद करने का भरोसा भी दिया। इसके बाद लोग शांत हो गए। प्रधान सुभाषचंद ने बताया कि लोग नई मूर्ति खरीदने चले गए हैं। उधर, एसएसआई शर्मा का कहना है कि कोई विवाद नहीं हुआ था। मूर्ति किसने खंडित की थी, इसकी जानकारी की जा रही है। दुकान का शटर तोड़ने की कोशिशमंदिर के पास ही मिर्जापुर (खानपुर) के हर्ष चौधरी की बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। मृर्ति खंडित करने से पहले आरोपियों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश भी की, पर कामयाब नहीं हो सके।