महिला को जमीन दिलाने के नाम पर 61 लाख रुपए की ठगी, दंपति समेत चार लोगों पर केस दर्ज, रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की दी थी धमकी
बहादराबाद । रोहालकी किशनपुर में बहादराबाद की एक महिला को जमीन दिलाने के नाम पर ऋषिकेश वनखंडी निवासी दंपति समेत चार लोगों ने 61 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि एग्रीमेंट को फाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश निवासी पति-पत्नी समेत चारों लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी एवं मारपीट कर जान से मारने धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।