शिव कांवड़ सेवा समिति हकीमपुर तुर्रा की ओर से किया जाएगा निःशुल्क कावड सेवा शिविर का आयोजन, 24 जुलाई को हवन पूजा-अर्चना अर्चना के साथ होगा शुभारंभ

कलियर । कांवड़ सेवा समिति के संस्थापक सदस्य किसलय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव के आशीर्वाद से पिछले 20 वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जाता है। दिन रात चलने वाला यह शिविर पूरी तरह से आवासीए है।सुबह 4 बजे चाय, जलपान से शुरू होकर दोपहर भोजन,शाम चाय,रात्रि भोजन,के बाद रात्रि में कावड़ियों के ठहरने,सोने की पूर्ण व्यवस्था है,सुबह स्नान के लिए पर्याप्त टोंटियों की व्यवस्था है,चिकित्सा की भी निशुल्क व्यवस्था है। किसलय सैनी ने बताया कि लगभग 8 दिन चलने वाले इस भंडारे में सर्व समाज का सहयोग रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share