देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, जानिए कब बैंक खाते में आएंगे दो हजार रुपये
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके जरिए से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। हर चार महीने के अंतराल पर साल में तीन बार केंद्र सरकार की तरफ से सीधे किसानों के खाते में ये किस्त भेजी जाती है। सरकार अब 11वीं किस्त के लिए 2000 रुपये बैंक खातों में भेजने वाली है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। इससे पहले 10वीं किस्त को एक जनवरी 2022 को ट्रांसफर किए गए था। ऐसे में आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आखिर आपके अकाउंट में इस योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त आएगी या नहीं।
क्या सभी किसानों को मिलेगा पैसा –
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने इसके तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा पैसा सिर्फ उन किसानों के खाते में आयेगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी अपडेट कर रखा है। सरकार ने इसके लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा जिन किसानों के पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है। इसके अलावा अगर आपके पास कृषि योग्य जमनीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।वहीं अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा. अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वह किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।