ग्रामीण अंचल के विकास के लिए अच्छी सड़कें जरूरी, रानी देवयानी ने जिला पंचायत निधि से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया

लंढौरा । प्रह्लादपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह ने जिला पंचायत निधि से क्षेत्र में करीब 30 लाख की लागत से प्रस्तावित पांच सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बनाकर ही विकास को गति दी जा सकती है। इसीलिए उनका पूरा जोर नई सड़क बनवाने के साथ ही पुरानी सड़कों की मरम्मत कराने पर है। प्रह्लादपुर जिला पंचायत क्षेत्र के महेसरा गांव में रानी देवयानी सिंह ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। कहा कि अगले साल से हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है। इसे देखते हुए उन्होंने कुंभ कार्यों के लिए जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था घोषित करने की मांग सीएम से की है। साथ ही कुंभ निधि में से कम से कम 50 करोड़ के काम प्रह्लादपुर जिपं सीट के क्षेत्र में कराने की मांग भी की गई है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि पूरे हरिद्वार जनपद को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने के लिए उन्होंने विधानसभा में मांग उठाई थी। उनकी मांग पर सरकार विचार कर रही है। इसके बाद उन्होंने अब्दुल रहीमपुर, प्रह्लादपुर, मोहम्मदपुर मथाना और कर्णपुर में लगभग तीस लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित 6 सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर चेयरमैन आजाद सिंह, मुनेश परमार, चौधरी अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, शेरसिंह, राजवीर सिंह, नेत्रपाल, अरविंदर सिंह, बलदेव सिंह, सुनील फौजी, कश्मीर सिंह, महेंद्र सिंह, डॉ. ईश्वरपाल, रुहला सिंह, गुरबाज सिंह, सोमपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ग्रामीणों ने रानी देवयानी और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का जोरदार स्वागत किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे ग्रामीणों ने कहा कि खानपुर क्षेत्र का तेजी से विकास कराया जा रहा है । इसके लिए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share