पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में लिख रही विकास की नई गाथा, धर्मनगरी में बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को हरिद्वार के पंतदीप मैदान में वेदपाठ और शंखनाद के साथ प्रदेश भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, भाजपा विधायक एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। विकाश संकल्प यात्रा को रवाना करते हुए उन्होंने हरिद्वार में एक रोड शो किया। खराब मौसम और कड़ाके की सर्दी होने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता के साथ जनता इस कार्यक्रम में शरीक हुए। पूरा हरिद्वार शंखनाद और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो रहा था। 18 दिसंबर से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2022 तक चलेगी और राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों से होते हुए 4500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें गढ़वाल मंडल में 2660 और कुमाऊं मंडल में 1890 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाएगी।

इस यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, रोड शो जैसे कार्यक्रम होंगे। कई केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता समय-समय पर इस यात्रा में भागीदारी करेंगे। माँ गंगा, माँ मनसा देवी और माँ चंडी देवी को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता से भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। देवभूमि और वीरभूमि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को भव्य आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बना लिया है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें स्वीकृत हुई हैं। साथ ही, प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, रिवर्स पलायन और सैन्य धाम जैसे कई कार्य किये हैं। श्री केदार धाम में लगभग 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले ही श्री केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया है। चार धामों को कनेक्ट करने वाली ऑल वेदर रोड का निर्माण भी अंतिम चरण में है। श्री नड्डा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला वीर जवानों की भी भूमि है। 1972 से वन रैंक, वन पेंशन की मांग लंबित थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसे लागू करने की दिशा में कोई प्रयत्न नहीं किया। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को लागू किया और अब तक इसके तहत लगभग 48,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड में भी डेढ़ लाख से अधिक फौजी परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है। कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया है। चाहे राफेल का बेड़ा लाना हो, चिनूक और होवित्जर की तैनाती हो, सर्फेस टू एयर मिसाइल की तैयारी हो या सेना को आधुनिक साजो-सामान की आपूर्ति, हर क्षेत्र में कई गुना आगे बढ़ कर कार्य हुआ है और प्रधानमंत्री ने इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। सीमा पर तेज गति से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। सीमा पर ऑल वेदर सड़कों, हवाई पट्टी और कई टनल के निर्माण कराये गए हैं और अब हमारी सेना बहुत कम समय में बॉर्डर पर पहुँच सकती है।


श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ऑल वेदर रोड की पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंग रोड का कार्य चल रहा है। कोऑपरेटिव डेवलपमेंट स्कीम के तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। हरिद्वार और देहरादून में पाइप के जरिए घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। उत्तराखंड में कई बड़े शैक्षणिक संस्थान स्थापित हो रहे हैं। पीएम मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और एनसीसी की एकेडमी की स्थापना हो रही है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास की नई इबारत गढ़ी जा रही है हालांकि विपक्षी नेताओं को राज्य का विकास नहीं दिखता क्योंकि उनके पास विजन ही नहीं है। कांग्रेस के एक कथित युवा नेता कहते हैं कि देश ऐसे मजबूत नहीं होता। मैंने कहा कि देश तो बहुत मजबूत हुआ है लेकिन आप बहुत कमजोर हो गए हो, अपनी कमजोरी को कम से कम देश पर तो मत थोपो। कहा कि हरिद्वार में जनता वन वे ट्रेफिक से लगातार परेशान रहा करती थी। वन वे ट्रेफिक के बाद सड़कें भी दिन में 8-8 घंटे के लिए बंद हो जाती थी लेकिन आज सड़कें खुली हुई हैं और जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा।


श्री नड्डा ने कहा कि पीएम ने देश-दुनिया में भारत और भारत के लोगों के मान-प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि की है और सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। अभी कल ही भूटान ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है। इससे पहले रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, मालदीव जैसे देशों ने भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया है। इतना ही नहीं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आज हर पटल पर भारत की बात को गंभीरता से लिया जाता है लेकिन हमारे कुछ विपक्षी साथियों को यह नहीं दिखता। पीएम की प्रेरणा से 9 महीने में ही दो-दो कोविड रोधी टीके देश में डेवलप हुए और कोरोना की लड़ाई में भारत आत्मनिर्भर बना। यह पहली बार हुआ कि भारत ने किसी वैश्विक महामारी का टीका अपने देश में डेवलप किया। अब तक लगभग 135 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ देशवासियों को साथ लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने काफी दुष्प्रचार किया और जनता को गुमराह किया। वे देशवासियों को लैब रैट्स और गिनी पिग्स जैसे न जाने क्या-क्या कहते थे! इतना ही नहीं, कोविड वैक्सीन को तो उन्होंने मोदी वैक्सीन और बीजेपी की वैक्सीन का नाम दे रखा था। आज वे सब वही वैक्सीन लगा कर घूमते हैं। ऐसे सभी विपक्षी नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोविड वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करके देश को डराने का काम किया और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। एक विपक्षी नेता ने वैक्सीन का फ़ॉर्मूला ही मांग लिया। उन्हें ये तक नहीं पता कि फ़ॉर्मूला किसे दिया जाता है और किस तरह वैक्सीन का निर्माण होता है। उत्तराखंड की जनता ऐसे नेताओं को चुनाव में पराजित कर फार्मूला बता देगी कि देश की जनता को गुमराह करने का क्या परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता के आशीर्वाद और समर्थन से हर जगह कमल खिलना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share