मेयर गौरव गोयल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से की शिष्टाचार भेंट, शहर के विकास के लिए कई विषयों पर हुई चर्चा
रुड़की । उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंटकर रुड़की मेयर गौरव गोयल ने राजभवन स्थित उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।काफी देर तक चली इस शिष्टाचार भेंट में मेयर गौरव गोयल ने महामहिम राज्यपाल के साथ अनेक अनुभव साझा किए तथा रुड़की से निर्दलीय चुनाव लड़ मेयर बनने पर नगर के विकास एवं तरक्की के लिए कई विषयों पर चर्चा की। महामहिम राज्यपाल ने मेयर गौरव गोयल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता के लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा नगर प्रमुख के रूप में जनता की बड़ी अपेक्षा रहती हैं उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।