अंडर-19 बालक- बालिका फर्स्ट स्टेट शूटिंग बॉल उत्तराखंड चैंपियनशिप 2024 में अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में हरिद्वार चैंपियन बना
रुड़की । आज कलियर के सेफील्ड स्कूल बेड़पुर रूड़की में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से अंडर 19 बालक-बालिका फर्स्ट स्टेट जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पाइथन कौंसिल ऑफ़ इंडिया के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी शिव प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा कोच एवं पूर्व डी एस ओ पंचकूला नसीम अहमद,अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,डॉ रजनीश सैनी,डॉ डायरेक्टर शेफील्ड स्कूल डी के शर्मा,सुभाष चंद्र शर्मा स्पोर्ट्स ऑफिसर आर्मी पब्लिक स्कूल रुड़की ने फाइनल विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व डी एस ओ पंचकूला नसीम अहमद ने कहा कि खिलाड़ी सभी प्रतियोगिताओं अपनी मेहनत और लगनशीलता से मेडल प्राप्त कर अपना,समाज और देश का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।और मुझे आशा है कि भविष्य में इस फेडरेशन के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर युवाओं को दिशा देने का कार्य करेंगे।प्रतियोगिता में फाइनल मैच बालक वर्ग में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के बीच हुआ।जिसमें हरिद्वार हरिद्वार की टीम में प्रथम पौड़ी गढ़वाल द्वितीय और टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। और बालिका वर्ग में देहरादून और हरिद्वार के बीच मैच हुआ।जिसमें हरिद्वार की टीम में प्रथम देहरादून द्वितीय और पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के 11 जिलों के 264 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिन चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों की टीम दिसंबर में कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से डॉ अर्चित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल,सचिव चैंपियन सूरज रोड,संयुक्त सचिव आशीष राष्ट्रवादी,सह कोषाध्यक्ष सेम अली,सोशल मीडिया प्रभारी कबीर अहमद एवं सदस्य अभिषेक रोड,वीरेंद्र चौहान, नीरज सिंह,धीरज सिंह,सात्विक सैनी,अभिषेक कुमार,वरूण रैना,मंजू रावत,मंजू शर्मा,तनु शर्मा शालू सिंह कोच आदि उपस्थित रहे।