हरिद्वार के दुकानदारों को त्रिशूल-हॉकी, डंडा बेचने पर चेतावनी, 83 पुलिस एक्ट में 15 चालान, डेढ़ लाख रुपये जुर्माना
हरिद्वार । कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत पुलिस ने मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र और मुख्य बाजारों में अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
अभियान के दौरान पुलिस ने 83 पुलिस एक्ट के तहत 15 चालान कर कुल ₹1.50 लाख का जुर्माना लगाया। वहीं, 81 पुलिस एक्ट के तहत 10 चालान किए। इसके साथ ही दुकानदारों को त्रिशूल-हॉकी डंडा बेचने पर चेतावनी दी।
पुलिस ने कहा कि किसी भी दुकान पर यही ब्रिक्री होता मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल/ ढाबा वालों को रेट लिस्ट एवं सीसीटीवी लगाने के निर्देशित किया गया।

