बीएचईएल में हिंदी ई.मेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, निदेशक संजय गुलाटी ने प्रभाग में राजभाषा कार्यान्‍वयन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए राजभाषा विभाग का उत्‍साहवर्द्धन किया

हरिद्वार । बीएचईएल हरिद्वार में वरिष्ठ प्रबंधक से महाप्रबंधक स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आयोजित की जा रही हिंदी ई.मेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अक्तूबर दिसंबर 2019 तिमाही के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । बीएचईएल हरिद्वार की राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 145वीं तिमाही बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी एवं कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) जे पी सिंह ने विजेताओं को प्रशस्ति.पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और अधिक से अधिक अधिकारियों को इस योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रभाग में राजभाषा कार्यान्‍वयन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए राजभाषा विभाग का उत्‍साहवर्द्धन किया । जे पी सिंह ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे हिंदी के प्रचार.प्रसार को बढ़ावा मिलेगा । इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन, नगर प्रशासन एमएम एवं पीपीएक्स.बीओआई) एस के बवेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । पी के श्रीवास्त अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की तथा विनीत कुमार, उप प्रबंधक (राजभाषा एवं सचिव) राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने प्रस्‍तुतीकरण दिया । वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती शशी सिंह ने विभागीय हिंदी समितियों की तिमाही रिपोर्ट एवं भावी योजनाएं प्रस्तुत कीं । गत तिमाही में इस योजना में कुल 18 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और 5 अधिकारियों अमित कुमार शर्मा, अपर महाप्रबंधक (गुणता) एवं अरविंद कुमार स्वामी, उप महाप्रबंधक (गुणता) को प्रथम पुरस्कार, बीण. एस राणा, अपर महाप्रबंधक (सीआईई) को द्वितीय पूनम सिंह , अपर महाप्रबंधक (बीईएक्स एवं गुणता) को तृतीय एवं अजीत कुमार, उप महाप्रबंधक (ईएमटी) को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर हीप एवं सीएफएफपी इकाइयों के सभी महाप्रबंधकगण एवं समिति सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share