रुड़की होटल एंड बार एसोसिएशन का गठन, होटल इंडस्ट्री की समस्याओं से उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कराया जाएगा अवगत
रुड़की । देहरादून रोड स्थित एक होटल में रुड़की के होटल स्वामियों द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें रुड़की होटल एसोसिएशन को गठन करने का निर्णय लिया गया। सभी होटल स्वामियों का कहना है कि समय के साथ रुड़की में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ी हैं ,अत: आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक संगठन की आवश्यकता है। पंजीकृत एसोसिएशन का नाम रुड़की होटल एंड बार एसोसिएशन रखा जाएगा l दूसरी बैठक कर होटल इंडस्ट्री में आ रही समस्याओं को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा एवं कार्यकारिणी की घोषणा भी जल्द की जाएगी। इस मौके पर डॉ गौरव चौधरी , डॉ सतीश कौशिक , हंसराज सचदेवा , एके भारद्वाज , प्रणय राणा , गौतम तनेजा , बिजेंद्र गोयल ,गौरव कौशिक , कुणाल सचदेवा , परीक्षित सचदेवा , गौरव मलिक , नमन सचदेवा , दीपक पंवार , भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।