प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में कई निर्णय लिए गए, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की बैठक अनाज मंडी में आयोजित की गई । जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी से व्यापारी को कैसे बचाया जाए इस पर चिंतन मनन हुआ तथा व्यापारियों को एक सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने पर विचार किया गया। सभी व्यापारी बंधु गाइडलाइन के अंतर्गत सावधानी बरतते हुए अपने प्रतिष्ठान पर अपना व्यापार सुरक्षा पूर्वक करते हुए इस वैश्विक महामारी में योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करते हुए अपना व्यापार भली प्रकार से कर सकेंगे तथा प्रत्येक व्यापारी अपनी सुविधानुसार अपनी दुकान को सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच मे खोल बंद कर सकता है। इस पर कोई भी रोकटोक नही लगाई गई है तथा आगामी योजनाओं एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि आज ही रुड़की के सभी बाजारों में बाजार की छोटी इकाइयों का गठन करने पर सहमति बनी सभी मुख्य बाजारों में अलग से छोटी छोटी इकाइयों का गठन किया जाएगा। इस बैठक में अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, विजय गोयल, नितिन शर्मा, दीपक अरोड़ा, सरदार सतवीर सिंह, शैलेंद्र गोयल, रामगोपाल कंसल, अशोक अरोड़ा, आदर्श कपानिया राजेश सचदेवा आदि उपस्थित रहे।