सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे: आदेश चौहान, रानीपुर विधायक ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया
रानीपुर । रानीपुर विधायक आदेश ने सुभाष नगर मै निवास गली A-1 सहदेव पाठक के निवास स्थान से सुभाष नगर में सभी जगह पाईप लाइन बिछाने व कनेक्शन देने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य रानीपुर विधानसभा के हर घर गैस पहुंचे और सभी को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार चाहती है कि सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सभी को पहुंचे । उन्होंने कहा है कि गैस कनेक्शन के अलावा भी अन्य तमाम योजनाएं व कार्यक्रम है जिनका लाभ रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को पहुंचाने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं मानसून के मद्देनजर पानी की निकासी के इंतजाम कराए जा रहे हैं तो फिलहाल गर्मी में पेयजल आपूर्ति को पूरी तरह सुचारु रखा जा रहा है । विधायक ने लोक डाउन में जन सेवा करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व सोशल वर्करों की सराहना की । उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं की सेवा भावना से ही इतने बड़े संकट का सामना किया जा सका है । कार्यक्रम में उनके साथ मण्डल अध्यक्ष अमरीष शर्मा,सभासद राधेश्याम, रेखा शर्मा,संतोष सैनी,पवनदीप,उमेश पाठक,शशिभूषण चौधरी, अशोक चौहान, ऋषभ शर्मा,गौरव कपिल,सचिन सैनी,सतीश धीमान,रमेश पाठक,आत्मा सिंह, रोहन,विजय पासवान,प्रिन्स,सीता देवी,अलका मेहता,विजय सक्सेना, सुभाष,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।